पाटलिपुत्र और गया के मध्य पितृपक्ष मेला स्पेशल का होगा परिचालन
पितृपक्ष मेले के लिए रेलवे की नई तैयारी
इन दो रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
जानिए कब-कब मिलेगी ये ट्रेन
गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पाटलिपुत्र और गया के मध्य गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.09.2023 से 14.10.2023 तक प्रतिदिन किया जाएगा ।
गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया पितृपक्ष मेला स्पेशल 29.09.2023 से 14.10.2023 तक पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 10.30 बजे प्रस्थान कर 14.00 बजे गया पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल 29.09.2023 से 14.10.2023 तक गया से प्रतिदिन 14.45 बजे प्रस्थान कर 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी ।
अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र और गया के बीच फुलवारीशरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर गया और बेला स्टेशनों पर रूकेगी ।