यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही झूम उठे छात्र-छात्राएं, खुशी का नहीं रहा ठिकाना

 



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट शनिवार की दोपहर के बाद जारी किया गया। कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षा टलने के बाद वार्षिक शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर हुए मूल्यांकन के बाद जारी रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्साह रहा। 


हालांकि सर्वर डाउन होने की वजह से रिजल्ट जानने में छात्रों को दिक्कत हुई। 

छात्र-छात्राएं साइबर कैफे व मोबाइल के जरिए परिणाम जानने के लिए जुटे रहे। वहीं जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों की सूची नहीं मिली। उधर अच्छे अंक से पास होने पर छात्रों के साथ उनके परिजनों में खुशी देखने को मिली। 


जिले में कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षा नहीं हुई। पुराने रिकार्ड, मासिक टेस्ट आदि के अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया।

 जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 66 हजार 950 छात्र-छात्राएं शामिल रहें। इसमें हाईस्कूल में 37 हजार 44 और इंटरमीडिएट में 29 हजार 896 परीक्षार्थी रहे। वहीं इंटर में 16 हजार 727 बालक और 13 हजार 169 बालिका और हाईस्कूल में 19 हजार 983 बालक तथा 17 हजार 61 बालिकाएं रही। 


बोर्ड ने शनिवार की दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रिजल्ट जारी करने की घोषणा की। इसको लेकर परीक्षार्थी ही नहीं स्कूल से जुड़े लोग भी उत्साहित हो गए और रिजल्ट का इंतजार करने लगे। 

शाम चार बजे के आसपास परीक्षा परिणाम आने के बाद अधिकांश छात्र साइबर कैफे पर पहुंचकर रिजल्ट जानने में जुट गए। वहीं मोबाइल पर भी परीक्षा परिणाम देखने में छात्र लगे रहे। हालांकि सर्वर डाउन होने के कारण छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा। 

बाद में स्कूलों में पहुंच कर परीक्षा परिणाम की जानकारी ली। 


वहीं अच्छे अंक से सफल होने वाले छात्रों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। और स्कूलों में भी प्रिसिंपल और प्रबंध कमेटी के लोगों ने परीक्षार्थियों का मुंह मीठा कराया।