उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 3 दिवसीय 57वां राज्य सम्मेलन आगरा में संपन्न
 

आगरा मुफीद ए आम इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में भव्य पंडाल में आयोजित सम्मेलन में सफलता के अनेक कीर्तिमान स्थापित किये।
 

आगरा में 7 से 9 जनवरी तक चला शिक्षक संघ का सम्मेलन

चंदौली जिले के  अध्यापकों ने भी की शिरकत

इन मुद्दों पर हुयी चर्चा

चंदौली जिले के कई अध्यापकों ने आगरा में आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें  अधिवेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर अपनी बात रखी और संघर्ष को जारी रखने की अपील की।

आपको बता दें कि आगरा मुफीद ए आम इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में भव्य पंडाल में आयोजित सम्मेलन में सफलता के अनेक कीर्तिमान स्थापित किये। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के सर्वाधिक शक्तिशाली राजनेताओं में एक देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति और उनका उद्बोधन तथा शिक्षकों की विशाल उपस्थिति अनेक प्रयत्नों के बावजूद किसी भी एक फ्रेम में पूरी भीड़ का एक साथ फोटोग्राफ लेना संभव नहीं था।

 समापन के दिन केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का मंच से यह कहना कि 5000 से अधिक लोग तो कुर्सियों पर थे, जिन्हें प्रशासन ने गिना, कितने लोग बाहर थे और कितनों को गेट पर सुरक्षा के कारण रोक दिया गया..वह अलग। इन सब में प्रदेश अध्यक्ष  सुरेश कुमार त्रिपाठी की सहजता, सरलता ,सजगता आगरा के साथियों का अद्भुत आयोजन व्यवस्था सब कुछ बेजोड़ था।

 सम्मेलन में शिक्षक समस्याओं से संबंधित 17 प्रस्ताव पारित किये गये।  प्रदेश अध्यक्ष  ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षक समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। महामंत्री  ने अपनी रिपोर्ट तथा आय व्यय निरीक्षक  ने अपनी रिपोर्ट में संगठन का आर्थिक चिट्ठा सामने रखा। नेता शिक्षक दल  ध्रुव कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा के उद्बोधन ने सम्मेलन को नई ऊंचाइयां प्रदान कीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शिक्षकों से कहा कि आप राष्ट्र निर्माता है। आप की समस्याओं को सरकार सुनेगी हल करेगी। आप अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री  से मिलिए। हम भी पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। जिसमें चंदौली जनपद से 53 शिक्षक शिक्षिका प्रतिभाग की मुख्य रूप से रजनीश, महताब अहमद, विजयंत प्रसाद, दिलीप सोनकर, विनोद कुमार, सत्येंद्र गुप्ता, अरुण मौर्य, रामप्रकाश सिंह, प्रमोद पाठक, सोनी यादव, सत्येंद्र चौहान, सुरेन्द्र यादव, सुरेंद विश्वकर्मा सहित अन्य शिक्षक साथियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर संयोजक सत्यमूर्ति ओझा ने बताया कि यह सम्मेलन संगठन को मजबूती प्रदान करेगी और संघर्ष के लिए शिक्षक एकजुट होकर लड़ेगा ।