इन आधा दर्जन ट्रेनों का होगा DDU जंक्शन पर ठहराव, एक क्लिक में पूरा टाइम टेबुल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
भारतीय रेलवे 12 मई से जिन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, उनमें से आधा दर्जन ट्रेनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों का ठहराव स्टेशन पर होगा। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों में फंसे लोग चंदौली जिले में आ सकते हैं या यहां से राज्य में जाने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।
बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के जरिए की जा सकती है। आरक्षण के दौरान प्राप्त टिकटों पर ‘क्या करें और क्या ना करें’स्पष्ट रूप से लिखा होगा। सिर्फ वैध आरक्षित टिकटधारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी।
आप इन ट्रेनों के चलने के साथ साथ पूरा टाइम टेबुल यहां देख सकते हैं…
गौरतलब है कि उक्त विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग आज, 11 मई, से शुरू होगी।
यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे। यात्रा के दौरान ट्रेन बेहद कम स्टेशनों पर रुकेगी।