अनलॉक-2 की यह है नयी गाइडलाइन, रात्रि कर्फ्यू रहेगा लागू..जानिए क्या रहेगा बंद और क्या खुलेगा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कोरोना वायरस के चलते देश में जारी प्रतिबंधों में राहत देने की श्रृंखला में केंद्र सरकार ने ‘अनलॉक’ के दूसरे चरण के दिशानिर्देशों की घोषणा कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि जारी किए गए नए दिशानिर्देश 31 जुलाई तक प्रभावी होंगे। अनलॉक-1 की अवधि 30 जून को समाप्त होने के पहले ही
Jun 30, 2020, 07:56 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
कोरोना वायरस के चलते देश में जारी प्रतिबंधों में राहत देने की श्रृंखला में केंद्र सरकार ने ‘अनलॉक’ के दूसरे चरण के दिशानिर्देशों की घोषणा कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि जारी किए गए नए दिशानिर्देश 31 जुलाई तक प्रभावी होंगे। अनलॉक-1 की अवधि 30 जून को समाप्त होने के पहले ही केन्द्र सरकार ने इसे लोगों के साथ शेयर किया है।
इस दौरान अनलॉक-2 में रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा, इसकी अवधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगी। सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 15 जुलाई से खुलने की अनुमति दी गई है। बता दें कि अनलॉक-1 की अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है।
इन दिशानिर्देशों के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने राज्यों से अनलॉक-2 के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का विधिवत पालन करवाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।