ये है यूपी बोर्ड की हेल्प लाइन, दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायतें
 

कार्यालय अवधि सुबह 9:30 से शाम छह बजे तक यह क्रियाशील रहेगा और सभी छात्र-छात्राओं की शिकायतों को दूर करके उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

 

मार्कशीट की समस्या और शिकायतों के लिए नया हेल्प लाइन नंबर

बोर्ड ने जारी किया है 2 हेल्पलाइन नंबर

सबेरे साढ़े नौ बजे से 6 बजे के बीच करें कॉल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा हाई स्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है, लेकिन कई परीक्षार्थियों को इस पर आपत्ति है तथा कुछ छात्र-छात्राओं अपने अंकों को लेकर भी शिकायत  है। ऐसे सभी विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए यूपी बोर्ड की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर वह अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए एक समय भी निर्धारित किया गया है, उस समय के भीतर फोन करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 जारी किया है। इस पर फोन करके विद्यार्थी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि 20 अप्रैल को परिणाम जारी कर दिया गया था। परिणाम से संबंधित कोई भी समस्या हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर विद्यार्थी फोन करके नोट करा सकते हैं। कार्यालय अवधि सुबह 9:30 से शाम छह बजे तक यह क्रियाशील रहेगा और सभी छात्र-छात्राओं की शिकायतों को दूर करके उचित कार्रवाई भी की जाएगी।