UP बोर्ड के छात्रों मिल सकती है एक नयी खुशखबरी, बढ़ेगी प्रवेश लेने की तारीख

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली यूपी बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में प्रवेश से छुटे हुए छात्रों को एक राहत पूर्ण सूचना मिल सकती है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 9 से 12 तक के छात्रों को प्रवेश के लिए एक मौका और देने की कवायद शुरू हो गई है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली यूपी बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में प्रवेश से छुटे हुए छात्रों को एक राहत पूर्ण सूचना मिल सकती है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 9 से 12 तक के छात्रों को प्रवेश के लिए एक मौका और देने की कवायद शुरू हो गई है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में हाईस्कूल और इंटर के छात्रों के प्रवेश की तिथि बढ़ाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अनुरोध किया गया था, जिसकी बोर्ड द्वारा तिथि बढ़ाने के लिए विचार किया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि 9 और 11 में 4,52,536 तथा 10 और 12 में 71,981 परीक्षार्थियों की कमी है। इसको देखते हुए 9 और 11 के अग्रिम पंजीकरण और 11 और 12 के परीक्षा फार्म की तिथि 30 सितंबर तक खत्म करने के बजाय आगे बढ़ाने की पहल की जा रही है।

कक्षा 9 से 11 में 48,75, 837 जबकि 10 और 12 में 55,35,137 छात्र छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हो सकता था।

विभिन्न जनपदों के प्रधानाचार्य का यह कहते हैं कि अंतिम तिथि यदि बढ़ाया जाए तो हो सकता है कि प्रवेश की संख्या भी बढ़ जाए, क्योंकि कोरोना के महामारी के दौरान गरीब छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया है। इसके अलावा हाई स्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम भी अभी नहीं आया है। इसलिए सफल होने वाले बच्चों का 11 में भी प्रवेश नहीं हो पाया है। इसी को देखते हुए 2020- 21 के लिए हाई स्कूल वह इंटर में प्रवेश की तिथि बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।