चुनावी माहौल में बारिश की एंट्री से बढ़ेगी ठंडक, यूपी के बारे में ऐसे बन रहे हैं आसार
 

देश में इस समय चुनावी मौसम ने जोरदार तरीके की दस्तक दी है, लेकिन चुनावी मौसम में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने इस बीच एक और चेतावनी जारी की है
 

जानिए क्या है मौसम विभाग की नयी चेतावनी

कहां-कहां बन रहे हैं बारिश व ओले के आसार
 

देश में इस समय चुनावी मौसम ने जोरदार तरीके की दस्तक दी है, लेकिन चुनावी मौसम में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने इस बीच एक और चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया जा रहा है कि उत्तर भारत में 19 से 22 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है।

 आपको बता दें कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तर भारत में कहीं पर हल्की कहीं पर मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही साथ आसमान में काले बादल भी छाए रहेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी तरह के आसार बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान तथा पंजाब के इलाकों में बारिश की चेतावनी दी जा रही है।

 मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच में उत्तर भारत के कई राज्यों में इस तरह की संभावना बन रही है। बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़ सकते हैं। कुछ राज्यों में आज से भी बूंदाबांदी शुरू हो सकती है तथा कुछ राज्यों में कल से इसके आसार हैं। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वह अपने आप को सुरक्षित रखें।