प्राथमिक विद्यालय जाने वाले मार्ग पर जल जमाव, आने जाने में हर दिन बच्चे होते हैं परेशान

शहाबगंज विकासखंड खण्ड के बनरसिया गांव में प्राथमिक विद्यालय से होकर बस्ती में जाने वाला मार्ग वर्षों से क्षतिग्रस्त है। बरसात के मौसम के साथ-साथ अन्य महीना में भी प्राथमिक विद्यालय के पास जलभराव की स्थितियां बनी रहती है।
 

शहाबगंज विकासखंड खण्ड के बनरसिया गांव का मामला

आम लोगों के आवागमन में होती है परेशानी

विभागीय अधिकारी बैठे हैं चुप्पी साधे

अब क्या कह रहे हैं बीडीओ साहब

वैसे अगर देखा जाए तो शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य को लेकर तमाम प्रकार की कवायदें लगातार जारी हैं। लेकिन फिर भी कई गांव ऐसे हैं जो कि विकास के मायने में बहुत पीछे हैं। जिससे ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों से निजात नहीं मिल पाता है और समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे रहते हैं। जिससे परेशान ग्रामीण दुर्दशा की दंश झेलने को मजबूर हैं।

शहाबगंज विकासखंड खण्ड के बनरसिया गांव में प्राथमिक विद्यालय से होकर बस्ती में जाने वाला मार्ग वर्षों से क्षतिग्रस्त है। बरसात के मौसम के साथ-साथ अन्य महीना में भी प्राथमिक विद्यालय के पास जलभराव की स्थितियां बनी रहती है। जिस विद्यालय में पढ़ने के लिए जाने वाले नौनिहालों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी परेशानियों से जूझना पड़ता है और कभी कभी गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत करते हुध्यान आकृष्ट कराया, ताकि जिससे समस्या दूर हो सके, लेकिन अधिकारियों की निद्रा नहीं टूट सकी है और ग्रामीण समस्याओं की मार झेल रहे हैं।

आजादी के बाद से विकास से दूर है गांव
बता दें कि गांव में वर्तमान समय की स्थितियों में भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है और गांव की कई गलियों की स्थिति नारकीय की हो चुकी हैं, जिससे गलियों में ग्रामीणों का चलना है दुश्वार है। सही तरीके से अपने घरों तक पहुंचने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ता है। आजादी के बाद से गांव में प्राथमिक विद्यालय से बस्ती की तरफ जाने वाले मार्ग का ना ही मरम्मत और ना ही नवीनीकरण कराया गया, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।  विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल भी इसी क्षतिग्रस्त मार्ग से होकर गुजरते हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार अफसर
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय जाने वाले मार्ग पर जल भराव और क्षतिग्रस्त होने की जानकारी नहीं थी। अब जानकारी हुई है। इसके बाद अधिकारियों की टीम मौके पर भेज कर निरीक्षण करने के बाद जांच कर कर कार्य शुरू कराया जाएगा।