कम्पोजिट विद्यालय रसिया की बाउंड्रीवॉल गिरी, परिसर में जमा हुआ है पानी
4 साल पहले हुआ था कायाकल्प
घटिया निर्माण के कारण गिरी दिवाल
स्कूल में भर गया है बारिश का पानी
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रसिया का बाउंड्रीवाल बरसात के कारण गिर गया। वहीं विद्यालय में जलजमाव हो गया है, जिसके कारण विद्यालय के बच्चे असुरक्षित हो गये हैं। जिसको लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि कम्पोजिट विद्यालय रसिया को कायाकल्प योजना के तहत सुन्दरी करण का कार्य किया गया। वहीं चार वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा द्वारा विद्यालय की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया। लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक नही होने के कारण गुरुवार व शुक्रवार की बरसात से बाउंड्री गिर गयी। जिसके कारण विद्यालय में आवारा पशुओं की घुसने की सम्भावना बढ़ गई है। जिससे विद्यालय के बच्चों की बीच असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है। परिसर भी गंदा हो जायेगा।
कहा जा रहा है कि स्कूल से पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव भी हो गया है। अभिभावकों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र बाउंड्री वॉल निर्माण कराने की मांग किया है, ताकि स्कूली बच्चों को सुरक्षित किया जा सके।