चंदौली जिले के चकिया इलाके में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
चकिया में सड़क पर दिखा मौत का तांडव
दवा लेकर लौट रहे 55 वर्षीय साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला
मोहम्मदाबाद-सैदूपुर मार्ग पर हादसे से आक्रोश
ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सोनहुल गांव निवासी 55 वर्षीय चिखुरी पुत्र टेनी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चिखुरी साइकिल से सैदूपुर से दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे। मोहम्मदाबाद सब्जी मंडी के पास पहुंचते ही किसी अज्ञात और तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चिखुरी सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही चकिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि मोहम्मदाबाद से सैदूपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रकों का आवागमन दिन-रात रहता है, लेकिन पुलिस गति नियंत्रण या नियमित गश्त नहीं करती, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।
प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही सड़क सुरक्षा के ठोस कदम नहीं उठाए तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।