बबुरी में नाबालिक किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला, गांव के ही एक युवक पर लगा है आरोप ​​​​​​​

चंदौली जिला के बबुरी थाना अंतर्गत एक गांव की किशोरी को गांव के ही युवक ने सोमवार को दिन में 3 बजे के लगभग बलात्कार की नीयत से घर में घुसकर छेड़खानी की।
 

  गांव के लड़के ने की है छेड़खानी

पीड़िता के पिता ने थाना में दे दी है तहरीर

बबुरी पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

चंदौली जिला के बबुरी थाना अंतर्गत एक गांव की किशोरी को गांव के ही युवक ने सोमवार को दिन में 3 बजे के लगभग बलात्कार की नीयत से घर में घुसकर छेड़खानी की। चिखते-चिल्लाते शोरगुल मचाते हुए किसी तरह युवती युवक की चंगुल से हाथ छुड़ाकर भाग निकली। जिससे उसकी आबरू बची। मंगलवार को बैद्यनाथ धाम से लौटकर घर आए पिता ने बबुरी थाना में प्राथमिक की दर्ज किए जाने हेतु तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

  

बताते चलें कि किशोरी की पिता द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया गया है कि घटना के दिन वह बैद्यनाथ धाम गया हुआ था। और उनकी पत्नी भी घर पर नहीं थी। इसी बीच मौके का लाभ पाकर गांव का युवक घर में घुस गया और उसकी लड़की का हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगा, जिससे वह डर गई और चिखते-चिल्लाते हुए किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर भाग निकली। बैद्यनाथ धाम से वापस लौटकर मंगलवार को घर आने पर उनकी पुत्री ने आपबीती बतायी। जिस पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

युवती के पिता का आरोप है कि उसी समय वह युवक के घर जाकर घटना की पूछताछ की। जिस पर उसने धमकी दी तथा पैसा लेकर जबान बंद रहने की बात कही। युवक के व्यवहार तथा धमकी से पीड़िता के पिता तथा पूरे परिवार के लोग डरे सहमें हुए हैं।


पीड़िता के पिता ने बबुरी थाना में घटना की लिखित तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। वही तहरीर मिलने के बाद बबुरी पुलिस मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल किया। लेकिन अभी तक प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है।  जिससे पीड़ित परिवार को आगे किसी अनहोनी का भय सता रहा है। 

परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुई घटना के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर करवाई की मांग करते हुए जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया है।