इलिया पुलिस ने एक वांरटी को किया गिरफ्तार, इस मामले में दर्ज था उसके खिलाफ मुकदमा
अभियुक्त सूरज कुमार के खिलाफ दर्ज है मामला
जबरन शादी करने की कोशिश करने का आरोपी
इलिया पुलिस की टीम ने दबोचा
चंदौली जिले की इलिया पुलिस टीम द्वारा 1 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही इस अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के संम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक इलिया व उप निरीक्षक शतीन्द्र तिवारी मय हमराहियान द्वारा मुखबीर की सूचना पर खरौझा नहर पुलिया से मुकदमा अपराध संख्या 60/2024 धारा 363/366 भारतीय दंड विधान से संम्बन्धित अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम सराय छोटू थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज, उप निरीक्षक शतीन्द्र तिवारी, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल अजीत कुमार सम्मलित रहे।