चकिया की प्रभारी प्रधानाध्यापिक का मिला शिक्षक पुरस्कार, मीना राय को योगी जी ने राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकिया की प्रभारी प्रधानाध्यापक मीना राय को गोरखपुर के महायोगी बाबा गंभीरदास प्रेक्षागृह में अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया।
आपको बता दें कि राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाली मीना राय चंदौली जनपद की पहली महिला अध्यापक हैं। मीना राय को राज्य अध्यापक पुरस्कार मिलने से चकिया के अध्यापक वर्ग में हर्ष का माहौल है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र मौर्य कैलाश प्रसाद, नरेंद्र यादव, अजय भारतीय, गंगाधर, गोपाल, जितेंद्र तिवारी, रजनी जयसवाल, मनीषा चौधरी, रेखा रानी, दिनेश मौर्य, विजय विश्वकर्मा, श्याम विहारी सिंह सहित तमाम अध्यापकों ने कहा कि मीना राय को पुरस्कार मिलने से विकास खंड के अन्य शिक्षकों को प्रेरणा मिलेगी ।