बिजली के करेंट से महिला झुलसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा इलाज
 

करंट से छुड़ाकर परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गये, जहां चिकित्सकों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है और धीरे-धीरे हालत में सुधार हो रहा है।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के पड़रिया गांव बुधवार को टुल्लू पंप चलाकर कपड़ा धोते समय करेंट लगने से महिला झुलस गई। परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया।

गांव निवासी कलामुद्दीन की 35 साल की पत्नी शाहिमा अपने घर में लगे टुल्लू पंप को चलाकर कपड़ा धो रही थी। उसी समय समय कटे तार की चपेट में आने से करेंट लग गया,  जिससे वह झुलस कर बेहोश हो गई। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया।

करंट से छुड़ाकर परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गये, जहां चिकित्सकों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है और धीरे-धीरे हालत में सुधार हो रहा है।

 इस सम्बंध में डा.संदीप कुमार गौतम ने बताया कि गंभीर हालत में मरीज शाहिमा का इलाज किया जा रहा है। इनका स्वास्थ्य में पहले से सुधार हो रहा है।