मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना मे 1 और अभियुक्त गिरफ्तार, 7 मोबाइल भी बरामद 

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस टीम ने मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था । इसी मामले से सम्बंधित एक और अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है ।
 

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस टीम ने मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था । इसी मामले से सम्बंधित एक और अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसके पास से चोरी की 07 अदद मोबाइल बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 1,70,000 रुपया ।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्र के कुशल निर्देशन में थाना सैयदराजा पर नियुक्त उ.नि. दिनेश सिंह व उ.नि संजय सिंह द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र सैयदराजा में दिनांक 15/16.10.2023 की रात्रि में वादी जितेन्द्र गुप्ता के मोबाइल की दुकान में हुयी चोरी की घटना में शामिल एक अभियुक्त को दुधारी पुलिया से चोरी गये 07 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। 


वादी मुकदमा के लिखित तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं.  215/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


आपको बता दे कि दिनांक- 25.01.2024 को अभियुक्तगण 1.बहादुर ठठेरा पुत्र कल्लू ठठेरा निवासी वार्ड नं0 12 लोहियानगर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र 22 वर्ष 2. शिवा पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय निवासी वार्ड नं0 12 लोहियानगर थाना सैयदराजा जिला चन्दौलीउम्र 22 वर्ष को 1.    16 मोबाइल 2.    02 क्षतिग्रस्त लैपटाप विभिन्न कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया था। 


अभियुक्तगण का विवरण-


किशन ठठेरा पुत्र पन्नालाल निवासी लोहियानगर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र 22  वर्ष


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  थाना सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक  सत्यनारायण मिश्रा, उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल अजय पटेल सम्मलित रहे ।