चंदौली के 10 शातिर अपराधी हो गए तड़ीपार, 6 महीने जिले में नहीं रख पाएंगे कदम  ​​​​​​​

जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु 10 आदतन, पेशेवर व मनबढ़ अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है ।
 

डीएम और एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

10 अपराधियों को किया गया जिला बदर

जानिए सभी अपराधियों के नाम

चंदौली जिले के जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु 10 आदतन, पेशेवर व मनबढ़ अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है ।
 
बताया जा रहा है कि सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 10 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं। तथा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई शहर की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।

जिला बदर अपराधियों का नाम-

1.अमूल पाण्डेय पुत्र केशव उर्फ बलिराम पाण्डेय निवासी ग्राम-हेतमपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
2. संजय सोनकर पुत्र सोहन सोनकर निवासी सतपोखरी थाना मुगलसराय जनपद चंदौली।
3.सोनू सिंह उर्फ सतीश सिंह उर्फ विपिन सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम बभनिनांव थाना धीना जनपद चंदौली।
4. रमेश बिंद उर्फ बाढू पुत्र मुसाफिर बिंद निवासी ग्राम कवई पहाडपुर थाना धानापुर जनपद चंदौली।
5. पप्पू उर्फ संजय चौहान पुत्र रामसूरत चौहान निवासी ग्राम कर्माबंधा थाना नौगढ जनपद चंदौली
6. रिंकु सिंह उर्फ चंद्रजीत सिंह पुत्र निवास सिंह निवासी ग्राम नोनार तुलसी आश्रम थाना सकलडीहा जनपद चंदौली।
7. प्रदीप मौर्या पुत्र स्व0 शंभू मौर्या निवासी ग्राम फतेपुर कला थाना इलिया जनपद चन्दौली।
8. प्रदीप सिंह उर्फ बऊ सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम खडान थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
9. गोविंद राम पुत्र स्व मिश्री राम निवासी ग्राम खोर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली ।
10. कलाधर सिंह उर्फ विजय बहादुर सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महुरा प्रकाशपुर थाना धीना जनपद चन्दौली ।