चंदौली में 10 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 27 हुए स्वस्थ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में आज प्राप्त परिणाम में 10 व्यक्ति का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। इनमें से 04 महिला व 06 पुरूष है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये है। जनपद चन्दौली में चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 05, चहनिया के 02, डी.डी.यू. नगर के 02 व सकलडीहा ब्लाक
May 31, 2021, 19:00 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आज प्राप्त परिणाम में 10 व्यक्ति का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। इनमें से 04 महिला व 06 पुरूष है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये है।
जनपद चन्दौली में चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 05, चहनिया के 02, डी.डी.यू. नगर के 02 व सकलडीहा ब्लाक के 01 है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।
जनपद में कोविड जाँच हेतु आज कुल 2007 नमूने संग्रहित किये गए। आज 27 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है । इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 16083 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 156 है। 15586 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है।