फील्ड मार्शल करियप्पा की याद में 'सैनिक दिवस': कलेक्ट्रेट में जुटे जनपद के जांबाज, शाल और मोमेंटो देकर किया गया अभिनंदन

 

चंदौली कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में 10वां सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। इस दौरान देश की सेवा करने वाले भूतपूर्व सैनिकों, पदक विजेताओं और वीर नारियों को सम्मानित कर उनके योगदान को याद किया गया।

 
 

14 जनवरी को सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस का भव्य आयोजन

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने वीर नारियों का किया सम्मान

फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा की सेवानिवृत्ति की याद में विशेष दिवस

शहीद सैनिकों के आश्रितों को बांटे गए सर्टिफिकेट और मोमेंटो

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उमड़ा पूर्व सैनिकों का हुजूम

देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले पूर्व सैनिकों और सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के सम्मान में आज 14 जनवरी को चंदौली जनपद में "10वां सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस" (Armed Forces Veterans Day) अत्यंत गौरवशाली तरीके से मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग (IAS) ने की।

क्यों मनाया जाता है यह दिवस?
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल हृदेश कुमार चौधरी (अ.प्रा.) ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे। उनके द्वारा राष्ट्र को दी गई अतुलनीय सेवाओं के सम्मान में वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को वेटरनस दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। यह दिन हमारे भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और पदक विजेताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का प्रतीक है।

शाल और मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और कर्नल हृदेश कुमार चौधरी ने जनपद के शहीद सैनिकों के आश्रितों, पदक विजेता सैनिकों, वीर नारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों का स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सम्मान के प्रतीक के रूप में शाल, सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि देश के सैनिक हमारे असली हीरो हैं और उनके आश्रितों की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

सैनिक कल्याण के लिए प्रतिबद्धता
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपनी सेवा के दौरान के अनुभवों को साझा किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने विश्वास दिलाया कि भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास और उनकी सुख-सुविधाओं के लिए कार्यालय सदैव तत्पर है। इस अवसर पर भारी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिजन उपस्थित रहे, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।