थाने पर मामलों के निपटारे में सदर CO ने दिखायी तेजी, 13 शिकायतों में से 12 का निस्तारण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाने में आयोजित समाधान दिवस में कुल 13 शिकायतें आयीं, जिसमें से 12 का हुआ मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
बताते चलें कि आज थाना समाधान दिवस में सैयदराजा थाने पर मौजूद राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान मौके पर पहुंचे सदर क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने लोगों की समस्या सुनी और त्वरित ढंग से समस्याओं का निस्तारण भी कराया, जिसमें एक समस्या नाली विवाद से संबंधित थी, जिसे लेखपाल व पुलिस विभाग की टीम को जांच हेतु दे दिया गया ।
इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी कुवर प्रभात सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण पुलिस व राजस्व विभाग की टीम द्वारा किया गया। इस दौरान सैयदराजा विधायक सहित थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत उप निरीक्षक शहीद अन्य पुलिसकर्मी व लेखपाल मौजूद रहे।