12359 कापियों  का 313 परीक्षकों ने किया मूल्यांकन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 3 केंद्र बनाया गया है जिसमें दो केंद्रों पर हाई स्कूल की 9610 कॉपियों का मूल्यांकन हआ तथा एक केंद्र पर इंटर के 3100 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें अब तक 21671 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें 313 परीक्षको ने मूल्यांकन किया
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 3 केंद्र बनाया गया है जिसमें दो केंद्रों पर हाई स्कूल की 9610 कॉपियों का मूल्यांकन हआ तथा एक केंद्र पर इंटर के 3100 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें अब तक 21671 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें 313 परीक्षको ने मूल्यांकन किया ।

बताते चलें कि चंदौली जनपद में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की कापियां नगर पालिका इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल नगर पर 4336 कापियों को 76 परीक्षकों तथा आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में 4923 कापियों का 130 परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया ।जहां 9259 कापियों का मूल्यांकन किया गया । जिसमें 206 परीक्षक मौजूद रहे । वही इंटर के कापियों का मूल्यांकन महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली में कराया जा रहा है जहां कुल 3100 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया जिसके मूल्यांकन में 107 परीक्षकों का सहयोग प्रदान हुआ ।

केंद्र प्रभारी डॉ .रामचंद्र शुक्ल द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा परीक्षकों की थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था प्रदान की गई ।

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सारे परीक्षक मूल्यांकन कार्यों में जुड़ चुके हैं और कुछ परीक्षक  अभी कोरोना के भय से नहीं पहुंच सके । जिसमें 311 परीक्षकों ने मूल्यांकन स्थल पर पहुंचकर कॉपियों का मूल्यांकन किया। जिसमे अब तक 21671 कापियों का मूल्यांकन किया जा चुका है। यहां कुल यहां कुल 2 लाख 20 हजार 8 सौ 20 कापियां मूल्यांकन के लिए आयीं हैं ।

सुरक्षा को देखते हुएं सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग तथा सैनिटाइजिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। शेष परीक्षकों से संपर्क कर उन्हें बताया गया कि बोर्ड द्वारा दिए गए परीक्षा मूल्यांकन के नियुक्ति पत्र ही उनका मूल्यांकन केंद्र पर आने के लिए पास है । अतः वह रेड और ऑरेंज उसके माध्यम से का मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंच सकते हैं।