जिले की 2 महिला सिपाहियों समेत 13 सिपाही बने दारोगा
चंदौली जिले के 13 सिपाही बने उपनिरीक्षक
2 महिलाओं व 11 पुरुषों का सेलेक्शन
उपनिरीक्षक बनने पर थाना प्रभारी ने खिलायी मिठाई
चंदौली जिले में विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों में से कुल 13 सिपाही उपनिरीक्षक की परीक्षा में पास कर उपनिरीक्षक बन गए हैं। के पद के लिए चयनित हुए है
बता दें कि जिले के थानों एवं पुलिस लाइन में तैनात सिपाहियों द्वारा उपनिरीक्षक के 9534 पदों के लिए परीक्षा दी गई थी, जिस परीक्षा में उत्तर प्रदेश में भी कुल 9055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और उसमें से 13 परीक्षार्थी चंदौली जनपद में तैनात सिपाही के पद पर काम कर रहे थे और मेहनत करके उपनिरीक्षक पद के लिए चयनित हो गए हैं।
इस दौरान सैयदराजा थाने में तैनात निशा वर्मा तथा चकरघट्टा थाने में तैनात नेहा कुमारी के साथ ही साथ 11 पुरुष पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है, जिसमें 11 पुलिस सर्विसेज के लिए तथा दो प्लाटून पीएसी के पद पर तैनाती प्राप्त करने में सफल हुए हैं।
सभी नए चयनित अभ्यर्थियों की ज्वॉइनिंग 12 मार्च तक होगी। सबको ट्रेनिंग सेंटर पर 12 मार्च को पहुंचना अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए चयनित अभ्यर्थियों द्वारा अपने सारे कागजात पूर्ण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
वहीं जब थाने की महिला सिपाही के चयन की जानकारी सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय को हुई तो उनके द्वारा महिला सिपाही को मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी। साथ ही कहा गया कि महिला सिपाही अपने व्यस्ततम समय में से समय निकाल कर इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने की हिम्मत जुटायी है। उसकी मेहनत रंग लायी है। इसके लिए पूरा थाना महिला आरक्षी को बधाई दे रहा है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे ही यदि लगन रहेगी तो निश्चय ही आने वाले दिनों में इस महिला आरक्षी द्वारा और भी बड़ी सफलताएं हासिल की जाएंगी।