एक बार फिर 1612 छात्र-छात्राओं में छोड़ी परीक्षा, नकल नहीं होने से परेशान दिख रहे परीक्षार्थी
बताते चलें कि चंदौली जिले में हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा थी। जिसमें हाई स्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा थी वही इंटर में चित्रकला और प्राविधिक कला की परीक्षा प्रथम पाली में निर्धारित थी।
हाई स्कूल की संस्कृत की परीक्षा में कुल 11300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और उसमें परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 10130 थी और 1170 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
प्रथम पाली में ही इंटर की चित्रकला की परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 3668 थी जिसमें 3318 परीक्षार्थी परीक्षा दिए और350 परीक्षार्थी परीक्षा को छोड़ दी । वहीं प्राविधिक कला में कुल 768 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 676 परीक्षार्थियों द्वारा प्राविधिक कला की परीक्षा दी गई और 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वही आपको बता दें कि यह परीक्षार्थी नकल न होने के कारण अपनी परीक्षा छोड़ते जा रहे हैं क्योंकि यूपी सरकार व जिला प्रशासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी केंद्रों पर लगातार आक्रमण करने तथा औचक निरीक्षण करने के कारण यह परीक्षार्थी नकल के सहारे परीक्षा देने वाले वह निरंतर अपनी परीक्षा छोड़ते जा रहे हैं।