जानवरों की जान ले रहे हैं बिजली विभाग के तार, 2 भैंसों की मौत
 

हलुवा कैनाल के पास हुई जहां पर 11000 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने के बाद हौसिला पाल की भैंस ने दम तोड़ दिया।
 

 चंदौली जिले के अलग-अलग इलाकों में बिजली विभाग के लापरवाही से किसानों की भैंसों ने दम तोड़ दिया। जिससे उनके परिवार की आजीविका छिन सी गयी। विभागीय लापरवाही से कई इलाकों में इस तरह की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

पहली घटना अलीपुर थाना क्षेत्र की कटरिया गांव के सिवान में हुई जहां गुरुवार को बिजली के करंट के चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई तथा उसका पशुपालक श्याम सुंदर बाल बाल बच गया।

 वहीं दूसरी घटना सैयदराजा थाना क्षेत्र के हलुवा कैनाल के पास हुई जहां पर 11000 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने के बाद हौसिला पाल की भैंस ने दम तोड़ दिया।
 
इस घटना के बाद लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिजली विभाग से तार हटाने और मुआवजा देने की मांग की है। ताकि दोबारा ऐसा हादसा न हो और परिवार की आजीविका चल सके।