पुत्र ने ट्रेक्टर के लिए माँ और भतीजे का तोड़ा हाथ, जानिए पूरा मामला
पुत्र ने ट्रेक्टर के लिए माँ और भतीजे का तोड़ा हाथ
दादी और पोते ने चाचा के खिलाफ FIR दर्ज कराया है
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के ऊरगांव में ट्रैक्टर के विवाद को लेकर चाचा भतीजा में हुई मारपीट में बचाने गई दादी को पुत्र ने मार कर हाथ तोड़ दिया । घायल अवस्था में थाने पहुंची दादी और पोते ने चाचा के खिलाफ FIR दर्ज कराया है ।
<a href=https://youtube.com/embed/2GYYZ16O5oU?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/2GYYZ16O5oU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
बताते चलें कि ऊरगांव में उस समय दो पक्षों में मारपीट हो गई जब दादी के नाम का ट्रैक्टर उनके पुत्र ने बेच दिया इसकी सूचना मिलते ही भतीजा चाचा के पास जाकर इस मामले में पूछताछ कर रहा था तभी चाचा और भतीजा में मारपीट होने लगी वही मौके पर देख रही दादी लालमनी बीच-बचाव करने गई उनको भी मार कर घायल कर दिया जिसमें दादी और पोते को चोट आने पर दोनों लोग के हाथ टूट गए । पुलिस ने दोनों पक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में मिली तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।