बे-मौसम बारिश से गिरा 200 साल पुराना पीपल का पेड़, बकरियां हो गयीं घायल

मकान पर  पेड़ गिरने से घर में रखें लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया और किसी तरह से लोगों ने उसमें दबी बकरियों को बचाया। उसमें दबी बकरियों घायल हो गई।
 

200 साल पुराना पीपल गिरने से हड़कंप

बहार अली का रियासी मकान हुआ ध्वस्त

बाल बाल बचे घर परिवार के लोग

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में सोगाई गांव में पीपल का पेड़ गिरने से मकान ध्वस्त हो गया जिसमें मकान में रखे लाखों का सामान और बकरियां उसमें दब गई।

बताते चलें कि सैयदराजा के सोगाई गांव में बहार अली के मकान के ऊपर 200 साल पुराना पीपल का पेड़ इस बेमौशम बारिश से गिर गया। मकान पर  पेड़ गिरने से घर में रखें लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया और किसी तरह से लोगों ने उसमें दबी बकरियों को बचाया। उसमें दबी बकरियों घायल हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि संजोग अच्छा था कि उस समय घर में कोई महिला या पुरुष मौजूद नहीं थे नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।