21 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां तेज, अधिकाधिक मामलों को निपटाने की योजना
जनपद न्यायाधीश व अपर जनपद न्यायाधीश की मीटिंग
वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाल में लिया तैयारियों का जायजा
कई विभागों के अफसर रहे मौजूद
चंदौली जनपद में 21 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके लिए जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील कुमार के निर्देशन में अपर जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत करके तैयारियों का जायजा लिया गया। इस बैठक में अन्य अधिकारी और विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया जाए और अदालतों पर बढ़े हुए मुकदमों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए।
अधिकारियों के साथ गुरूवार को सुबह 10:30 बजे से वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाल में एक बैठक आहूत की गयी, जिसमें संदेश कुमार वरिष्ठ निरीक्षक विधि माप विज्ञान, नरेन्द्र कुमार चौबे पूर्ति निरीक्षक सदर, प्रभात कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजेश नायक जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, राम उदय यादव अपर जिला कार्यक्रम अधिकारी, नागेन्द्र कुमार मौर्य जिला समाज कल्याण अधिकारी, आशीष कुमार वर्मा बाल विकास एवं महिला कल्याण अधिकारी तथा शरद कुमार (प्रतिनिधि जिला आबकारी अधिकारी) उपस्थित थे।
दिनाक 21.05.2023 दिन रविवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण को पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / अपर जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल की तरफ से समस्त बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और यह निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जाय।
नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/सिविल जज (सी०डि०) व एफ.टी.सी. विकास कुमार वर्मा द्वारा समस्त विभाग के उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग के चिन्हित वादों की संकलित सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को तत्काल प्रेषित करें, और विशेष रूप से यह कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करें।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने कार्यालय के चिन्हित वादों की संकलित सूची, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें। साथ ही यह भी बताया कि दिनांक 21.05.2023 दिन रविवार को समय प्रातः 10.00 बजे आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर दाण्डिक वादों, धारा 138 एन.आई. एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद, विद्युत बिल, राजस्व वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृति के आधार पर किया जाएगा।
उन्होने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली के तत्वावधान में 21.05.2023 दिन रविवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद में सभी न्यायालयो एवं विभागों से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों व वादों का निस्तारण कराकर प्रभावित लोगो को लाभान्वित किया जायेगा।