महाशिवरात्रि पर आज लोगों को मिलेगी भरपूर बिजली, 24 घंटे बिजली देने का है दावा 

मुगलसराय में महाशिवरात्रि पर आज लोगों को भरपूर बिजली मिलेगी। विभाग का दावा है कि महाशिवरात्रि पर्व पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत निगम की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
 

चंदौली जिले में दिनभर मिलेगी बिजली

महाशिवरात्रि पर सरकार का है फरमान

लोगों को भरपूर बिजली देने की योजना पर हो रहा अमल

चंदौली जिले के मुगलसराय में महाशिवरात्रि पर आज लोगों को भरपूर बिजली मिलेगी। विभाग का दावा है कि महाशिवरात्रि पर्व पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत निगम की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीते 12 फरवरी से मरम्मत व मेंटनेंस का काम शुरू किया गया था। 


इस दौरान जर्जर तारों व खंभों को बदलने के साथ ही ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता में वृद्धि की गई। ट्रांसफॉर्मरों में कैपेसीटर बैंक भी लगाए गए हैं, ताकि लोगों को बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का सामना न करना पड़े। 


इस सम्बंध में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिलेगी। इसके लिए सभी एक्सईएन, एसडीओ, अवर अभियंताओं और लाइनमैनों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत कहा गया है कि महाशिवरात्रि पर्व पर किसी तरह की बिजली कटौती न हो। इसके लिए सभी अभियंताओं व उपखंड अधिकारियों को फॉल्ट की सूचना पर लाइनमैनों को भेजकर तुरंत गड़बड़ी दूर कराने को कहा गया है। 


उन्होंने बताया कि निगम के सभी अवर अभियंताओं व लाइनमैनों की छुट्टियां निरस्त कर फील्ड में मौजूद रहने को कहा गया है। फरवरी माह के आरंभ में ही निगम के अधिकारियों को शिवालयों के आसपास जर्जर विद्युत तारों को बदलने के निर्देश दिए गए थे। जिले में लगे 250 से 400 केवीए क्षमता के सभी ट्रांसफॉर्मरों में कैपेसीटर बैंक लगवाए गए हैं। इससे लो वोल्टेज की समस्या का भी समाधान हो जाएगा।