बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की सुविधा, चिन्हित किए गए 25 हजार मतदाता
बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की सुविधा
चिन्हित किए गए 25 हजार मतदाता
चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान दिव्यांग और 80 वर्ष की आयु पार कर चुके मतदाताओं को घर बैठे वोट डालने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बीएलओ के माध्यम से उन्हें पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाएगा।
आप को बता दें कि जिले में ऐसे 8970 दिव्यांग और 16377 बुजुर्ग मतदाता चिह्नित हैं। अन्य लोगों को चिह्नित करने के लिए बीएलओ से सर्वे कराया जा रहा है। मतदान वाले दिन बुजुर्ग मतदाता अपने परिवार के सदस्यों की मदद से वोट डालने के लिए बूथों पर आते हैं। आयोग ने इस बार उन्हें राहत देने की योजना बनाई है। बुजुर्गों को उनके घर पर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की सुविधा दी जाएगी।
आयोग की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। फिरहाल जिला प्रशासन के पास मुगलसराय विधानसभा में 1633 दिव्यांग, सकलडीहा में 2130, सैयदराजा में 2207 और चकिया में तीन हजार का डाटा उपलब्ध हो चुका है।
वहीं मुगलसराय में 80 वर्ष की आयु पार कर चुके 3636, सकलडीहा में 3832, सैयदराजा में 3739 और चकिया में 5190 चिन्हित है। उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप कराए जाएंगे। बुजुर्गों और मतदान केंद्र तक खुद आने में असमर्थ मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा। इसको लेकर आवश्यक तैयारी चल रही है।
आप को बता दें कि चंदौली जिले में सात मार्च को विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दौरान कुछ चिन्हित बूथों की वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रशारण किया जाएगा। इसमें मुगलसराय में 241, सकलडीहा में 231, सैयदराजा में 198 और चकिया में 255 बूथ चिन्हित किए गए हैं।