महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में 250 छात्र-छात्राओं का हुआ टीकाकरण
महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज
250 छात्र-छात्राओं का हुआ टीकाकरण
चंदौली जिले में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए इस समय विद्यालयों में बच्चों को टीकाकरण का कार्य जोर-शोर से जारी है । जहां की स्कूल में आने वाले बच्चों को की संख्या अधिक हो जा रही है और रोज की संख्या कम होने के कारण बच्चों को वापस भी होना पड़ रहा है ।
बताते चलें कि जनपद के माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालयों मैं यहां इंटर तक के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वहीं अब 15 से 18 वर्ष के आयु वाले बच्चों को टीकाकरण करने की कार्यवाही की जा रही है । जिसमें महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में 2 दिन से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है । जिसमें अब तक मात्र 250 छात्रों का ही टीकाकरण हो सका है और शेष बच्चों का टीकाकरण अभी भी किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी विद्यालयों में कैंप लगाकर इस टीकाकरण को पूर्ण करने में जुट गए हैं ।
वही इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि 2 दिन से विद्यालय में टीकाकरण का कार्य जारी है। जिसमें अब तक 250 छात्र-छात्राओं को भी टीकाकरण किया गया है और ऐसे छात्रों को 2 दिन के लिए छुट्टी भी प्रदान की जाती है । ताकि टीकाकरण के बाद वह स्वास्थ्य लाभ ले सके वही विद्यालय विद्यालय की ओर से सारे बच्चों का टीकाकरण कराए जाने पर जोर दिया जा रहा है और जल्द ही शत प्रतिशत विद्यालय में टीकाकरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।