चाय में डालकर पी गए चूहे की दवा, परिवार के 3 सदस्य की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर 
 

इस जहरीली चाय के पीने से तीन लोगों की हालत  खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। 
 

सदर कोतवाली के कांशीराम आवास की घटना

चाय पत्ती की जगह चूहे मारने की दवा डाली

जहरीली चाय के पीने से तीन लोगों की हालत  खराब 
 

चंदौली जिले के मुख्यालय स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास में एक परिवार के जहां एक लड़की ने गलती से बन रही चाय में चाय पत्ती की जगह चूहे मारने की दवा डाल दिया। इस जहरीली चाय के पीने से तीन लोगों की हालत  खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। 

आपको बता दें कि बीती रात कांशीराम आवास में एक परिवार में राजधनी (38 वर्ष) की पुत्री चाय बना रही थी तभी लाइट कट गई। अंधेरे में अचानक गलती से चाय पत्ती की जगह चूहे मारने की दवा डाल दी, जिसको राजधनी एवं उसके दो पुत्र गणेश (18 वर्ष) दिनेश (12 वर्ष) ने पी लिया। इसके बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी तो सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

इस संबंध में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ संजय कुमार ने बताया कि बीती रात में तीन लोग बीमार हालत में आए थे, जिसमें पिता और उसके दो पुत्र शामिल थे। चाय समझकर चूहे मारने वाली दवाई चाय में डाल दी। उसी जहरीली चाय के पाने से तीनों बीमार हुए। फिलहाल उन लोगों की हालत पहले से बेहतर है ।