एक महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, बच्चों की हालत गंभीर
पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के मातृ व शिशु विंग में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया।
सोमवार को चिकित्सकों की टीम ने मां व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। वहीं नवजात शिशुओं का वजन में एक से डेढ़ किग्रा का अंतर जरूर है, लेकिन बच्चों की हालत गंभीर होने पर सोमवार की रात बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 8 वर्ष बाद सुशीला गर्भावती हुई थी। शहाबगंज विकास खंड के हड़ौरा गांव निवासी सोनू पांडेय की पत्नी सुशीला को प्रसव होने पर चार अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. आस्था, डा. आनंद व डा. युसूफ की देखरेख में सुशीला का आपरेशन किया गया। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. केसी सिंह ने बताया कि एक दिन बाद यानी पांच अगस्त की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सुशीला ने पहले बच्चे को जन्म दिया।
पांच-पांच मिनट के अंतराल पर दो अन्य को भी मां ने सर्जरी के जरिए जन्म दिया।
शुरुआत में मां की सेहत कमजोर जरूर हुई, लेकिन अब वह अपने बच्चों के साथ बिल्कुल स्वस्थ थी, लेकिन हालत गंभीर होने पर उससे रात को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वही बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवेश यादव ने बताया कि बच्चों के वजन क्रमश: 1 किलो 300 ग्राम, 1 किलो 500 ग्राम व 1 किलो 800 ग्राम था। सोमवार की रात हालत ठीक नहीं होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया। नवजात शिशुओं को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी ।