जमानिया में गंगा नहाने के दौरान डूब रहे थे 3 दोस्त, सिसौरा गांव का आदित्य अभी भी लापता
अंतिम सोमवार को कावड़ियों के संग गंगा स्नान करने के दौरान हादसा
चक्काबांध घाट पर डूबने लगे थे 3 दोस्त
मल्लाहों ने डूब रहे 2 दोस्तों को बचाया
चंदौली जिले के कंदवा थाना इलाके के सिसौरा गांव के एक युवक के नहाने के दौरान सोमवार की सुबह जमानिया के चक्काबांध गंगा घाट पर डूबने से मौत हो गयी। मौके पर एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर युवक की तलाश देर शाम तक करती रहे, लेकिन उसकी लाश का कोई पता नहीं चल सका।
जानकारी में बताया जा रहा है कि सिसौरा गांव के रहने वाले परमानंद तिवारी का पुत्र आदित्य तिवारी (उम्र 18 साल) सावन के अंतिम सोमवार को कावड़ियों के संग गंगा स्नान करने चक्काबांध घाट पर गया हुआ था। सुबह करीब छह बजे गंगा स्नान करते-करते साथ में गए तीन दोस्त डूबने लगे। स्थानीय नाविकों ने दो युवकों को मौके से बचा लिया, लेकिन आदित्य गहरे पानी में चला जाने से डूब गया और उसका कुछ पता नहीं चला।
युवक के गंगा नदी में डूबने की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश में जुट गई लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका था।
मृतक के दादा रामनिवास तिवारी ने बताया कि आदित्य सावन के प्रत्येक सोमवार को गंगा स्नान करने व जल लेने चक्काबांध जाता था।। युवक के डूबने की सूचना पर जमानिया एसडीएम हर्षिता तिवारी भी मौके पर पहुंचीं और परिजनों को ढाढस बंधाने की कोशिश की।