कंटेनर सहित 26 गोवंश बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी
चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए एक कंटेनर से सहित 26 गोवंशो को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में चंदोली कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गठित टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक कंटेनर से तीन शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही कंटेनर में मौजूद 26 गोवंशो को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई ।
इस संबंध में चंदोली कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि मोहम्मद हसीब पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी आरटीओ ऑफिस धीमरी थाना मझोला जिला मुरादाबाद तथा हसीब पुत्र नजीबुल्लाह निवासी नगलिया थाना अजीम नगर जिला रामपुर व नईम पुत्र रहीस अहमद निवासी काशीपुर थाना गंज जिला रामपुर को गिरफ्तार किया गया है । तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 124/2024 धारा 3/5/ए5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज पांडेय, कांस्टेबल मुकेश कुमार, पीआरडी काशीनाथ सम्मिलित रहे।