3062 विद्यार्थियों ने दी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, 825 रहे नदारद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले में आयोजित हुई। परीक्षा के लिए नौ केंद्र बनाए गए थे। पंजीकृत 3887 परीक्षार्थियों में 3062 उपस्थित रहे, जबकि 825 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई गई। इसके अलावा हर केंद्र पर पर्यवेक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले में आयोजित हुई। परीक्षा के लिए नौ केंद्र बनाए गए थे। पंजीकृत 3887 परीक्षार्थियों में 3062 उपस्थित रहे, जबकि 825 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई गई। इसके अलावा हर केंद्र पर पर्यवेक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने निगरानी की। वहीं नवोदय विद्यालय के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

 

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 3887 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हर ब्लाक में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, नगर पालिका इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा, राजकीय इंटर कालेज नौगढ़, सकलडीहा इंटर कालेज, मां खंडवारी देवी इंटर कालेज चहनियां, बी एण्ड बी इंटर कालेज खरखोलिया मोहरगंज धानापुर और गांधी स्मारक इंटर कालेज शहाबगंज और आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज चकिया में प्रवेश परीक्षा हुई।

सीबीएसई बोर्ड की मदद से जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा आयोजित कराई गई। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए कड़ी निगरानी की गई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात थे। इसके अलावा नवोदय विद्यालय के दो-दो प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सीसी टीवी कैमरे के जरिए परीक्षार्थियों पर नजर रखी गई।

 

नवोदय विद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही परीक्षा के परिणामों की घोषणा की जाएगी। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश पाने का मौका मिलेगा। प्रधानाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ला समेत शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।