तेज रफ्तार की 4 बाइक्स आपस में भिड़ी, 5 घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
 

जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अचानक तेज रफ्तार से आ रही चार बाइक आपस में भिड़ गयीं, जिनकी रफ्तार इतनी तेज होने के कारण चारों बाइक पर सवार लोग जख्मी हो गये।
 

चंदौली पॉलिटेक्निक के पास हुयी घटना

तेज रफ्तार चार बाइक सवारों की भिड़ंत

चंदौली जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास शाम के समय अचानक 4 बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गई और 4 बाइकों पर सवार कुल 5 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया और सभी का इलाज किया जा रहा है।

 बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अचानक तेज रफ्तार से आ रही चार बाइक आपस में भिड़ गयीं, जिनकी रफ्तार इतनी तेज होने के कारण चारों बाइक पर सवार लोग जख्मी हो गये। वहीं वहां मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

 इस बारे में बताया जा रहा है कि घायलों में सत्यम सिंह, अंकित, आदर्श बर्थरा गांव के रहने वाले हैं, जबकि संजय मनियारपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके अलावा एक व्यक्ति और घायल बताया जा रहा है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और इनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।