कंदवा के धमिना गांव से 4 गिरफ्तार, इनके खिलाफ जारी था गैर जमानती वारंट
वांछित अभियुक्तों और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस के द्वारा धमिना गांव के रहने वाले चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
May 28, 2022, 16:23 IST
एक साल पुरान में मामले में जारी था NBW, कंदवा पुलिस ने गिरफ्तार करके सभी को भेजा जेल
चंदौली जिले के कंदवा थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे गैर जमानती वारंट के चार वांछितों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इन चारों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।
कंदवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार वांछित अभियुक्तों और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस के द्वारा धमिना गांव के रहने वाले चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में प्यारे पुत्र जितेंद्र, पिंटू पुत्र टुनटुन, झिल्लू पुत्र लक्ष्मी और बबलू पुत्र फुलझरू बताए जा रहे हैं।
पुलिस को लगभग एक साल पुराने मामले में इनकी तलाश थी। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मुन्ना राम और कांस्टेबल रजत पांडे शामिल बताए जा रहे हैं।