चंदौली के 4 पुलिस अधिकारी हुए सेवानिवृत्त, जानिए उनके नाम
 

 

चंदौली जिले मे आज 04 पुलिस अधिकारी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए है । जो इस प्रकार है --------


 
1- उ0नि0ना0पु0 श्री जितेन्द्र यादव।
 2- उ0नि0ना0पु0 श्री श्रीनिवास राम।
 3- मु0आ0स0पु0 श्री महेन्द्र राम।
 4- मु0आ0ना0पु0 श्री महंथ दूबे।


उक्त अधिकारी/कर्मचारी गण का विदाई समारोह आज पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में रखा गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सदर द्वारा सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात उपहार देकर उन्हें सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गयी।


 इस मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा भी अपने सम्बोधन में सभी द्वारा विभाग में दिये गये‌ सराहनीय सेवा का उल्लेख करते हुए विदाई की गयी।