नमामि गंगे के परियोजना के मैनेजर के एक पद पर 439 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, हुआ साक्षात्कार
Sep 14, 2021, 19:35 IST
चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में नमामि गंगे के परियोजना के मैनेजर के पद के लिए कुल 439 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । जिन का साक्षात्कार किया गया।
बताते चलें कि नमामि गंगे परियोजना के लिए मैनेजर के पद के लिए वांट निकाली गई थी। जिसमें कुल 489 अभ्यर्थियों द्वारा एक पद पर फार्म भरा गया था। जिसका साक्षात्कार कृषि विज्ञान केंद्र में रखा । जिसमें सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स चेक किए गए । उसके बाद 4 सदस्य टीम द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया।