आज भी मिले कोरोना के 2 नए मरीज, कल होना है योग दिवस का बड़ा आयोजन
 

चंदौली जिले में एक व्यक्ति के स्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिससे जिले में एक्टिव केसों की संख्या 47 हो गई है।
 
कोरोना के मिल रहे नए मरीज, हो रहा है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, जिले में अभी भी 47 एक्टिव केस

चंदौली जिले में योग दिवस पर एक बड़ा आयोजन करके हजारों लोगों को एकत्रित करने की तैयारी हो रही है। वहीं आज मिली कोरोना की जांच रिपोर्ट में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

 जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें  एक पुरुष और एक महिला शामिल है। यह सभी लोग अपने लोकल ट्रैवलिंग अथवा अपने कार्यस्थल से संक्रमित पाए जाते हैं। यह दोनों कोरोना मरीज बरहनी ब्लॉक के रहने वाले हैं। अब जिला प्रशासन इनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करते हुए उनकी कोरोना की जांच सुनिश्चित करवाने की कार्यवाही कर रहा है।

 इसके अतिरिक्त आज चंदौली जिले में एक व्यक्ति के स्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिससे जिले में एक्टिव केसों की संख्या 47 हो गई है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया कि आज जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 1485 नमूने संग्रहित किये गए।
    
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 18,019 केस निकल चुके हैं, जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 47 है। अब तक जिले में 17,592 स्वस्थ हो चुके हैं।