सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गयी शराब, पैसेंजर ट्रेन से होती है तस्करी
​​​​​​​

चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सुबह की दो पैसेंजर में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
 

ट्रेन से आरपीएफ ने 5 बैग शराब की बरामद

होली के लिए बिहार जा रही थी शराब

 मौके से फरार हुए शराब तस्कर

 

चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सुबह की दो पैसेंजर में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। यह होली और चुनाव के मौके पर खपाने के लिए बिहार जा रही थी। वहीं आरपीएफ के जवानों ने शराब को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। 

बता दें कि पंडित दीनदयाल नगर जंक्शन से चलकर सैयदराजा होते हुए बिहार की तरफ जा रही कई पैसेंजर ट्रेनों पर आजकल पुलिस की नजर है। उसमें आजकर शराब बिहार की ओर ले जाने की सूचनाएं आ रही हैं। इसी सूचना पर दोनों पैसेंजर ट्रेनों की चेकिंग में शराब बरामद होने से हड़कंप मच गई। इस दौरान पांच बैग शराब से भरे हुए बरामद हुए हैं। 

बताया जा रहा है कि रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा शराब को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं कहा जा रहा है कि इस समय होली के त्यौहार को देखते हुए ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी जोरों पर चल रही है। इसीलिए अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है।

 इस संबंध में मानस नगर आरपीएफ प्रभारी रंजीत कुमार बताया कि संबंधित मामले में जीआरपी चंदौली द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गयी शराब के बैग जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है।