डिवाइडर से टकराया टेम्पो, चालक सहित पांच लहुलुहान, दो की हालत गंभीर
सैयदराजा इलाके में नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट
जेठमलपुर के समीप आटो पलटा
पांच घायलों में 2 की हालत गंभीर
चंदौली जिले के सैयदराजा इलाके में नेशनल हाइवे 19 पर सोमवार की सुबह जेठमलपुर के समीप तीन पहिया आटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया । फलस्वरूप उसमें सवार चालक समेत पांच लोग घायल हो गए, जिसमें चालक सहित दो की हालत चिन्ताजनक बताई गयी। सभी घायलों को इलाज के लिए चिकित्सकों ने बीएचयू वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर को रेफर कर दिया ।
बतातें चले कि बिहार (भभुआ) निवासी मीरा देवी की पथरी के आपरेशन होना था, जिसके लिए उनके परिजन लाल बहादुर, द्वारिका प्रसाद, मंजू देवी एवं आटो चालक शिवाजी के साथ वाराणसी स्थित किसी निजी अस्पताल में जा रहे थे। सैयदराजा थाना के जेठमलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप चालक वाहन से नियंत्रण गंवा दिया, जिसके परिणाम स्वरूप वाहन डिवाइडर से जा टकराया।
इस टक्कर में आटो पर सवार सभी लोग घायल हो गए हैं। वहीं आटो के परखच्चे उड़ गए, जिससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गयी, जहां चालक शिवाजी चौरसिया और द्वारिका प्रसाद को गंभीर चोट की वजह से चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर को रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है।