महेंद्रनाथ पांडेय ने चंदौली में 50 कुंतल गेहूं खरीद की छूट का दिया निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शासन की ओर से अधिकतम 30 कुंतल गेहूं की खरीद का फरमान जारी होने से जिले के किसानों की समस्या बढ़ गई थी। इसे देखते हुए सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान को अधिकतम 50 कुंतल गेहूं खरीद कराने का निर्देश दिया। अब सप्ताह में चार दिन एक किसान से अधिकतम 50 कुंतल व तीन दिन 30 कुंतल गेहूं की खरीद होगी।
बताते चलें कि जिले में लगभग ढाई लाख टन से अधिक गेहूं का उत्पादन हुआ है। अब तक लगभग 40 हजार टन गेहूं की खरीद हुई है। आगामी 15 जून तक क्रय केंद्रों पर खरीद होनी है। लेकिन शासन की ओर से अधिकतम 30 कुंतल खरीद का नया निर्देश जारी होते ही किसानों की बेचैनी बढ़ गई थी।
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने जिले के किसानों को बड़ी देने का काम किया है। उन्होंने खाद्य आयुक्त को हर क्रय केंद्र पर दो-दो तौल मशीन रखने की बात कही। इससे गेहूं की खरीद तेज हो सके। केंद्रीय मंत्री की पहल पर खाद्य आयुक्त ने सोमवार को सभी क्रय केंद्रों को गाइडलाइन जारी करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को प्रत्येक क्रय केंद्र पर दो तौल मशीन पर 50 कुंलत और शेष तीन दिन 30 कुंतल की गेहूं की खरीद होगी।
केंद्रीय मंत्री ने वर्तमान में संचालित 51 क्रय केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी करने का भी निर्देश दिया है। इस पर खाद्य आयुक्त ने क्रय केंद्र की संख्या बढ़ाने का भी आश्वासन दिया है।