प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर 500 लोगों को लगा कोविड का टीका
 

 

 
चंदौली जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र बरहनी पर आज काफी भीड़ व गहमा गहमी थी। कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए लोग एकत्र हुए। तीन अलग अलग टीमों द्वारा पांच सौ लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।


 चिकित्साधिकारी बरहनी डा0 रितेश कुमार की देख रेख मे आयोजित टीकाकरण में नियोजित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्र पर तीन अलग अलग टीमों को टीकाकरण मे लगाया था। ए एन एम, आशा,माया,गीता द्वारा जहां टीका लगाया जा रहा था । वहीं अनामिका,प्रियतमा तिवारी,लक्ष्मी गुप्ता,मनीषा गौड,सुमन यादव,रश्मि पाल सहित अन्य द्वारा आधार कार्ड से सत्यापन कर फीडिंग का कार्य किया जा रहा था।


टीका करण मे मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों में रोशन अली ने  बताया कि टीका को लेकर लोगों में पूर्व की अपेक्षा काफी जागरुकता आई है। जिससे रोज टीका लगाने के लिए लोगो की भीड़ लग रही है। अब समाज मे कोरोना को रोकथाम के लिए जागरूकता आ गयी है।