लोकसभा निर्वाचन के कंट्रोल रूम में दर्ज की गईं 514 शिकायतें

आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही कंट्रोल रूम को 24 घंटे क्रियाशील कर दिया गया। कंट्रोल रूम में प्रभारी व सहायक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
 

लोकसभा निर्वाचन के लिए लोग कर रहे फोन

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 202 शिकायतें दर्ज

पड़ोसी जिलों व बिहार से भी आ जा रहे हैं फोन
 

चंदौली जिले में लोकसभा निर्वाचन संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए कलेक्ट्रेट में खोले गए हैं। इसमें सिर्फ वोटर आईडी बनाने, खो जाने, आनलाइन बनाने आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई हैं। अब तक कुल 514 शिकायत दर्ज की गई हैं। इसमें आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 202 शिकायत दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि कंट्रोल रूम में जिले के अलावा पड़ोसी जिलों व बिहार से भी फोन किए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया गया है। इसके तहत जिले में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है। चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल कराने के लिए जिला प्रशासन हर स्तर से तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं निर्वाचन संबंधित शिकायतों के लिए कलेक्ट्रेट में बीते 27 अक्तूबर 2023 को ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसमें बकाएदे टेलीफोन नंबर 05412-262177 जारी किया गया है।
बताते चलें कि आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही कंट्रोल रूम को 24 घंटे क्रियाशील कर दिया गया। कंट्रोल रूम में प्रभारी व सहायक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
इस संबंध में चंदौली जिले के उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसे 24 घंटे क्रियाशील किया गया है। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। ताकि निर्वाचन संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या रजिस्टर में दर्ज कराकर उसका समाधान किया जा सके।