ट्रक व कूजर में हुई टक्कर में आधे दर्जन लोग घायल, जिला अस्पताल में हो रहा है इलाज
 

फुटिया गांव के समीप अंडरपास के पास तेज रफ्तार की क्रूजर एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कूजर में सवार आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
 

तेज रफ्तार की क्रूजर ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर

आधे दर्जन लोगों को लगी चोट

घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप अंडर पास  के पास तेज रफ्तार की क्रूजर ने गिट्टी की ट्रक में पीछे से मारी ,टक्कर कई लोग घायल होगे। मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल  भेज दिया ।

बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप अंडरपास के पास तेज रफ्तार की क्रूजर एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कूजर में सवार आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । लेकिन जानमाल का कोई खतरा न हुआ।  मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस व एनएचआई की टीम द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

 वहीं इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि क्रूजर तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे क्रूजर में सवार लोग घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां इलाज हो रहा है । वहीं ट्रक व क्रूजर को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।