6 थानों की पुलिस ने 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है किसका अपराध

थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा वारण्टी शिवधनी पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम पचफेडिया थाना चकिया जनपद चंदौली को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया ।
 

चंदौली पुलिस का जारी है अभियान

वारंटी भेजे जा रहे हैं जेल

सभी थानों से 6 वारंटी पकड़कर गए जेल

जानिए सभी के नाम और अपराध

चंदौली जिले के थाना शहाबगंज,थाना सकलडीहा, थाना बलुआ, थाना चकिया, थाना धीना व थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज कुल 06 वांछित वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित अपराधियो व वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त भोला पुत्र छुन्नू  निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चंदौली को मुकदमा नंबर 724/94 बनाम भरत धारा 26 F.ACT थाना चकिया के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वही थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा वारण्टी को अभियुक्त त्रिभुवन कुमार पुत्र बुद्धिराम निवासी ग्राम कम्हारी थाना सकलडीहा को माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी चंदौली द्वारा ST NO-30080/2012 धारा 307 भारतीय दंड विधान अपराध संख्या 243/11 थाना अलीनगर के तहत गिरफ्तार किया गया ।

थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा वारण्टी शिवधनी पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम पचफेडिया थाना चकिया जनपद चंदौली को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया ।

थाना धीना पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को लेकर भागने वाला 01 बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया साथ ही पीड़िता को भी बरामद किया गया। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर दिनांक 06.03.2024 को मुकदमा अपराध संख्या  13/2024 धारा 363/366 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में पेश कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा वारण्टी कमला पुत्र धनुषधारी निवासी ग्राम मझगाई  थाना नौगढ जनपद चंदौली को केश नंबर 138/94  धारा 26 F एक्ट  थाना नौगढ जनपद के तहत गिरफ्तार किया गया ।

थाना बलुआ पुलिस द्वारा वारण्टी अफताब अहमद पुत्र कमरुद्दीन अहमद निवासी मझलेपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली को सम्बन्धित माननीय न्यायालय ए0डी0जे0 तृतीय चन्दौली द्वारा निर्गत एनबीडब्लू विधुत वाद संख्या 121/24  अपराध संख्या  25/21 धारा 135 विधुत अधिनियम थाना एण्टी पावर कारपोरेशन जनपद चंदौली के तहत गिरफ्तार किया गया ।