PG कालेज सोगाई में 600 छात्र-छात्राओं को मिले स्मार्टफोन

पीजी कालेज सोगाई, मां भवानी महाविद्यालय,महिला महाविद्यालय सोगाई चंदौली के प्रांगण में 600 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन  समारोह के जरिए पाकर छात्र काफी प्रफुल्लित नजर आए ।
 
पीजी कालेज सोगाई के प्रबंधक परशुराम सिंह यादव सहित शिक्षकों ने स्मार्ट फोन का वितरण किया।

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण  कल्याणकारी योजनाओं में शामिल संकल्प पत्र के तहत्  शुक्रवार को पीजी कालेज सोगाई, मां भवानी महाविद्यालय,महिला महाविद्यालय सोगाई चंदौली के प्रांगण में 600 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन  समारोह के जरिए पाकर छात्र काफी प्रफुल्लित नजर आए । 
समारोह में सर्वप्रथम माॅ भवानी महाविद्यालय सोगाई के छात्र-छात्राओं में मुख्य अतिथि के रूप में BDO बरहनी राहुल सागर, APO आशीष कुमार सिंह, ADO समाज कल्याण राजकुमार सहित विद्यालय के प्रबंधक रामअवतार यादव पीजी कालेज सोगाई के प्रबंधक परशुराम सिंह यादव सहित शिक्षकों ने स्मार्ट फोन का वितरण किया।

 तत्पश्चात महिला महाविद्यालय सोगाई के सभागार में बिलम्ब में पहुँचे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा  नेता महेन्द्र कुमार सिंह ने महिला महाविद्यालय सोगाई  के सभागार में स्मार्ट फोन का वितरण किया। श्री सिंह ने कहा कि सरकार व्दारा किये गए संकल्प पत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन छात्रों के हाथों में मोबाइल नहीं सुलभ हो पाता था। आज वैसे गरीब, असहाय, एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के बीच उत्तर प्रदेश की सरकार ने पहुँचाने का कार्य किया है। जिससे छात्राओं को अध्यापन कार्यो में सहयोगी सिध्द होगा। वहीं छात्राओं को आगे बढने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह एवं बीडीओ बरहनी राहुल सागर एवं प्रबंधक द्वय परशुराम सिंह यादव,रामअवतार यादव ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में माॅ भवानी महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।

समारोह के दौरान आशीष कुमार सिंह,एडीओ राजकुमार, लब्बी सिंह,अशोक यादव,विनोद सिंह, मुन्ना पाण्डेय, आलोक सिंह,मनोज यादव,अजय कुमार,अश्विनी कुमार,विजेन्द्र सिंह ,जे.पी.यादव,अजय कुमार सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।