B. ED की परीक्षा में नहीं आये 675 परीक्षार्थी, सकुशल बीत गयी परीक्षा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा दोनों पालियों में सकुशल सम्पन्न हो गई। इस दौरान पंजीकृत 2400 परीक्षार्थियों के सापेक्ष एक हजार 725 उपस्थित रहे। वहीं 675 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक व केंद्र प्रतिनिधि नजर बनाए रहे। उड़ाका दल भी चक्रमण करती रही। कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रों पर पूरी सावधानी बरती गई।
केंद्र व्यवस्थापक बकायदे सेनेटाइज कराने के साथ ही कक्षों में परीक्षार्थियों को डेढ़ गज की दूरी पर बैठाकर शारीरिक दूरी के मानक का पालन भी कराया। वहीं परीक्षार्थी भी मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्स लेकर परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले में बीएड की प्रवेश परीक्षा नकलविहीन व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को छह परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए थे। इन केंद्रों पर 2400 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुई। इसमें 338 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हुई।
इसमेें 337 परीक्षार्थी गायब रहे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की बकायदे जांच की गई। साथ ही सेनेटाइजेशन भी किया गया। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट स्तर से अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था।