68 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, दो महिलाओं को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर
 

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को 68 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई । 

 

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान......

68 गर्भवती महिलाओं की जांच

दो महिलाओं को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर

तीन हाई रिस्क गर्भवती महिला की बीपी बढ़ी

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को 68 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई । 

इस दौरान महिलाओं को जच्चा- बच्चा की सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया । जांच के दौरान दो महिलाओं को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया । वहीं तीन हाई रिस्क गर्भवती महिला की बीपी बढ़ी मिली जिनका आवश्यक उपचार एवं सलाह दी गई।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने नैतिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें । पीएचसी पर ब्लाक की 68 गर्भवती महिलाओं के जांच बीपी ,वजन , हेमोग्लोबीन, यूरिन, एच आई बी,जी डी एम, सिफलिस आदि की जांच की गई । 

सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन ,कैलेशियम की गोली के साथ फल व आरो पानी का वितरण किया गया । साथ ही खान पान व देखरेख पर विशेष सलाह दी गई । कोई दिक्कतें आने पर चिकित्सकिय सलाह उपचार के लिए कहा गया ।

इस मौके पर बीपीएम रोशन अली, सीमा , रीना यादव , त्यागी ,मृदुल, तेज प्रताप,विनय ,संजय ,सुदामा ,चौधरी आदि उपस्थित रहे ।